चंडीगढ़: राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से चलकर अंबाला पहुंची। आज की यात्रा खास तौर से महिलाओं के लिए सुनिश्चित की गई थी, जिसमें कड़ाके की ठंड और भयंकर धुंध के बावजूद हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। राहुल गांधी की यात्रा का शाहबाद स्थित त्योडा गांव पहुंचने पर महिलाओं ने स्वागत किया।
राहुल गांधी ने आज किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों तथा महिला किसानों से भी मुलाकात की। हरियाणा के किसान नेताओं ने राहुल गांधी को बताया कि नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने विधायक दल की ओर से किसान आंदोलन में मरने वाले हर किसान के परिवार को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन के दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने विभिन्न धरनों पर पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्था, साफ सफाई की सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग दिया।
इस मौके पर हरियाणा समेत देश के विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने एमएसपी गारंटी सहित किसानों की बाकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। किसान नेताओं ने यह भी बताया कि पिछले साल हुए किसान आंदोलन के समय किये गए लिखित समझौता पर सरकार खरी नहीं उतरी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की मौजूदगी में हुई इस मुलाकात में राहुल गांधी ने उनकी सारी बातें ध्यान से सुनी। इस दौरान प्रमुख रूप से किसान नेता राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह, योगेंद्र यादव, वीरेन्द्र नरवल, प्रह्लाद बारुखेड़ा, जोगेंद्र टाईगर समेत अनेकों किसान संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)