बिहार Featured राजनीति

Nyay Yatra: बिहार पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा, कांग्रेस ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

कोलकाताः कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Nyay Yatra) सोमवार को बिहार में प्रवेश कर गयी। यात्रा सोमवार को उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग से शुरू हुई और यहां से यात्रा बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा से किशनगंज में प्रवेश कर गई। राहुल गांधी की यह यात्रा 31 जनवरी को एक बार फिर किशनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल के मालदा में प्रवेश करेगी और मुर्शिदाबाद से होकर गुजरेगी।

Nyay Yatra का शेड्यूल

बता दें कि राहुल की 'न्याय यात्रा' ने ऐसे समय में बिहार में प्रवेश किया जब एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में चले गए। शेड्यूल के तहत सोमवार को न्याय यात्रा उत्तरी दिनाजपुर से बस द्वारा बिहार के किशनगंज बॉर्डर पहुंची। फिर इसके बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा पैदल किशनगंज में दाखिल होकर शहीद अशफाकउल्ला खान स्टेडियम पहुंची। फिर लंच ब्रेक बाद यात्रा फिर से किशनगंज से बस द्वारा शुरू हुई। दरअसल किशनगंज सीमांचल का इलाका है और यहां मुस्लिम जनसंख्या बहुमत में है। इन इलाकों में कांग्रेस का अच्छा खासा प्रभाव है। गुरुवार को यात्रा फिर से पश्चिम बंगाल में दाखिल होगी और फिर कुछ दिन बाद झारखंड होते हुए वापस बिहार आ जाएगी। ये भी पढ़ें..Pariksha Pe Charcha 2024: घर में बनाएं नो गैजेट जोन, जानें मोबाइल और सोशल मीडिया पर क्या बोले PM मोदी

राहुल गांधी ने बताया यात्रा का उद्देश्य

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बिहार के किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि इस यात्रा का उद्देश्य क्या है। तो मैं उनसे कहता हूं कि BJP-RSS की विचारधारा नफरत है। एक धर्म दूसरे धर्म से लड़ रहा है...इसलिए हमने नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोल ली है। इस यात्रा का देश की राजनीति पर बड़ा असर पड़ा है। हमने एक नई दृष्टि, एक नई विचारधारा दी है और ये है प्रेम।

कांग्रेस ने नीतीश पर साधा निशाना

नीतीश कुमार को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि 'विपक्षी गठबंधन में नीतीश कुमार का व्यवहार विश्वास करने लायक नहीं था। उनके बाहर जाने से विपक्षी गठबंधन को फर्क नहीं पड़ेगा। बता दें कि 25 जनवरी को बंगाल में प्रवेश के साथ ही राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को थोड़ा विराम दे दिया था क्योंकि अगले दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस था। रविवार को वह एक बार फिर बंगाल पहुंचे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)