Featured राजनीति

राहुल गांधी का ऐलान, केजी से लेकर पीजी तक मिलेगी मुफ्त शिक्षा

rahul-gandhi-announcement-free-education-provided-from-kg-to-pg कांकेरः शनिवार को जिले के भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि तेंदू पत्ता उत्पादक किसानों को 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। 4,000 रुपए प्रति मानक बैग प्रति वर्ष और लघु वन उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य से 10 रु. अधिक मिलेगा। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि हम गरीबों की मदद करते हैं और बीजेपी अडानी की मदद करती है। केंद्र सरकार अडानी को सब कुछ दे रही है। जाति जनगणना से क्यों डरते हैं नरेंद्र मोदी? केंद्र सरकार को यूपीए सरकार के आंकड़े जारी करने चाहिए।

राशन कार्ड को लेकर कसा तंज

आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसानों के खिलाफ काम कर रही है। जब कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की तो भाजपाइयों के पेट में दर्द होने लगा। रमन सरकार ने चुनाव से पहले खूब राशन कार्ड बनाए लेकिन चुनाव के बाद हजारों राशन कार्ड रद्द कर दिए गए। रमन सरकार ने आदिवासियों से एक लाख एकड़ जमीन छीनने का काम किया। यह भी पढ़ें:-मिजोरम में सत्ता बनने पर कांग्रेस भूमि, वनों की रक्षा के लिए पारित करेगी नए विधेयक, जयराम रमन सरकार 15 साल में पेसा कानून तक नहीं बना सकी। कांग्रेस की सरकार बनते ही हमने शपथ लेने के दो घंटे के अंदर 19 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया और 1700 आदिवासी किसानों को जमीन के पट्टे दिये। तेंदूपत्ता 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा के हिसाब से खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गन्ना और बाजरा का सबसे ज्यादा दाम छत्तीसगढ़ में है। चुनाव के बाद बस्तर में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट शुरू की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)