Featured राजनीति

मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं ...ये दुनिया कैसे चलती है, अमेरिका में राहुल का PM Modi पर तंज

rahul-gandhi-onr-america-visit नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका में एनआरआई को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा, देश में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है वो सब कुछ जानते हैं। भगवान से भी ज्यादा जानते हैं। वो भगवान के साथ बैठ सकते हैं और उन्हें भी समझा सकते हैं, कि ये दुनिया कैसे चलती है।

राहुल ने पीएम मोदी पर किया तंज

राहुल ने कहा, मुझे लगता है हमारे देश के प्रधानमंत्री (PM Modi) उनमें से एक हैं। मोदी जी को अगर भगवान के साथ बैठा दें तो वो भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है। भगवान भ्रमित हो जाएंगे कि दुनिया को उन्होंने ही बनाया है। राहुल ने कहा यह हास्यास्पद चीजें हैं, लेकिन सच है?। राहुल ने कहा इन लोगों (भाजपा ) को लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है, ये वैज्ञानिक को विज्ञान समझा सकते हैं, इतिहासकार को इतिहास समझा सकते हैं, सेना को युद्ध कैसे लड़ें समझा सकते हैं। ये भी पढ़ें..Rajasthan: अजमेर में आज PM मोदी की बड़ी रैली, मिशन राजस्थान का करेंगे शंखनाद लेकिन सच यह है कि इन्हें कुछ नहीं पता है, क्योंकि जीवन में आप सबकुछ नहीं समझ सकते हैं, अगर सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। राहुल ने आगे कहा, कांग्रेस के साथ अच्छी बात यह है कि हम सबके साथ हैं. अगर कोई आता है और कुछ कहना चाहता है, तो हम उसकी बात सुनते हैं। हम क्रोध नहीं करते, यह हमारा स्वभाव है।

राहुल ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का किया जिक्र

भारत जोड़ो यात्रा का अनुभव लोगों से साझा करते हुए राहुल ने कहा, जब यह यात्रा शुरू हुई तो 5-6 दिनों के बाद मुझे अहसास हुआ कि यह यात्रा आसान नहीं होगी। हजारों किलोमीटर का सफर पैदल तय करना बहुत मुश्किल लग रहा था, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने बताया, मैं, कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक रोजाना 25 किलोमीटर का सफर कर रहे थे। तीन सप्ताह के बाद मुझे लगा कि मैं अब थका नहीं हूं। मैंने लोगों से पूछना भी शुरू कर दिया कि क्या वे थकान महसूस कर रहे हैं। लेकिन इस पर किसी ने हां में जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, उस यात्रा में केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि पूरा भारत कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)