राहुल के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट पर छत्तीसगढ़ में दिल्ली के भाजपा नेता पर मुकदमा

39
singhdev


रायपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) के खिलाफ द्वीट पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कड़ी नाराजगी जताई है। सिंहदेव गुरुवार को जगदलपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे और ट्वीट को आपत्तिजनक बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पूर्व विधायक और भाजपा नेता कपिल मिश्रा के ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी (Rahul gandhi) के नेपाल प्रवास पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, न सिर्फ कपिल मिश्रा बल्कि दो अन्य लोगों ने भी ट्विटर पर राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी।

ये भी पढ़ें..ई-स्कूटर के लिए इंश्योरेंस अनिवार्यता की मांग पर केंद्र और दिल्ली…

इस पर सिंहदेव गुरुवार को पूर्व महापौर जतिन जायसवाल और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से किए गए ट्वीट पर आपत्ति जताई है। उन्होंने लिखित में आवेदन दिया है और इस पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल और जिला कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)