Home दिल्ली अडानी की कंपनी में लगे 20, 000 करोड़ रुपये किसके ? राहुल...

अडानी की कंपनी में लगे 20, 000 करोड़ रुपये किसके ? राहुल ने भाजपा से फिर मांगा जवाब

Rahul Gandhi

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक बार भाजपा से पूछा है कि अडानी की शेल कंपनियों में लगे 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं। राहुल का यह बयान सूरत की सत्र अदालत से जमानत की अवधि बढ़ाए जाने के एक दिन बाद आया।

दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक चल रही है। बैठक में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा अडानी की शेल कम्पनियों में 20 हजार करोड़ बेनामी हैं। आखिर यह पैसा किसका है। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि मीडिया उनसे हमेशा भाजपा के पूछे गए सवालों को पूछता है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कर्नाटक चुनाव में बचे हुए उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की गई है। इसमें कुशल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगी।

ये भी पढ़ें…Pakistan: पूर्व प्रधानमंत्री को मिली राहत, कोर्ट ने तीन मामलों में दी अंतरिम जमानत

इससे पहले सोमवार को मानहानि मामले में सूरत कोर्ट ने जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि सच्चाई इस संघर्ष में उनका हथियार है। राहुल ने एक अपने ट्वीट में लिखा था “ये ‘मित्रकाल’के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा।”

बता दें कि बीते महीने सूरत के सीजेएम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि कोर्ट ने राहुल को इस सजा को चुनौती देने के लिए एक महीने का समय दिया था। वहीं सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई थी। वहीं कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए राहुल की याचिका तैयार की गई थी और आज आज सूरत कोर्ट में दाखिल की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version