मुंबईः बाॅलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की नजदीकियों काफी सुर्खियों में हैं। दोनों के एक साथ मुंबई में रेस्टोरेंट में भी स्पाॅट किया गया। तब से उनकी डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही है। सभी यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है…। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। लेकिन अभी तक दोनों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन अब ऐसी भी खबरें मिल रही हैं कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं। दोनों परिवारों की तरफ से मेल-मिलाप भी शुरू हो गया है और आने वाले दिनों परिवार की तरफ से औपचारिक ऐलान भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा का परिवार दोनों के एक साथ होने से काफी खुष हैं। लेकिन अभी दोनों अपने-अपने कार्यक्रम में व्यस्त हैं, इसलिए समारोह की तिथि निश्चित नहीं हो पा रही है। जल्द ही समारोह की तिथि की घोषणा होगी। समारोह में करीबी परिवार के सदस्य शामिल होंगे।
परिणीति के बारे में पूछने पर दिया मजाकिया जवाब
मुंबई में परिणीति चोपड़ा के साथ डेट डिनर कर जब राघव चड्ढा दिल्ली वापस लौटे तो मीडिया ने उनसे एक्ट्रेस को लेकर सवाल भी पूछे। जब राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा के साथ रिष्ते और विवाह की योजना पर सवाल पूछा तो जवाब में राघव चड्ढा बोले कि मुझसे राजनीति को लेकर सवाल करें, परिणीति को लेकर नहीं। वहीं संसद में भी राघव चड्ढा की इस मामले को लेकर चुटकी ली गयी।
ये भी पढ़ें..सिद्धार्थ ने पत्नी कियारा को डेडिकेटेड किया अवाॅर्ड, दिल छू लेगा…
बेहद कम उम्र के सांसद हैं राघव चड्ढा
दिल्ली के रहने वाले राघव चड्ढा बेहद कम उम्र के सांसद हैं। उन्होंने और परिणीति चोपड़ा ने एक साथ यूके में पढ़ाई की है। परिणीति चोपड़ा बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ से की थी। वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आयीं थीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)