प्रदेश बिहार Featured

‘अग्निपथ’ के विरोध में बिहार में जमकर आक्रोश, ट्रेनों को किया आग के हवाले

पटनाः सेना बहाली की नीति में केंद्र सरकार के बदलाव का विरोध शुरू हो गया है। पटना से शुरू हुए बवाल ने पूरे राज्य में उग्र रूप ले लिया है। सेना भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के विरोध में बिहार के लगभग हर जिले में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। बक्सर, आरा, सीवान, जहानाबाद, छपरा, मुंगेर, कैमूर, नवादा और सहरसा सहित तमाम जिलों में गुरुवार को प्रदर्शन हुआ। इस दौरान ट्रेनों को निशाना बनाया गया। उग्र प्रदर्शनकारियों को शांत कराने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।

मध्य बिहार के अधिकांश इलाकों में रेल मार्ग बाधित
मध्य बिहार के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा। बक्सर और डुमराव स्टेशनों पर युवाओं ने भारी बवाल काटा। इस दौरान ट्रेनों को निशाना बनाया गया। कैमूर में एक ट्रेन के कुछ डिब्बों में आग लगा दी गई। रेलवे ट्रैक पर युवाओं के उतरने से बक्सर, चौसा, डुमराव, रघुनाथपुर जैसे स्टेशनों पर कई गाड़ियां खड़ी हैं। रेलवे के दिल्ली-हावड़ा रेलखंड, मुगलसराय-गया-किउल रेलखंड, बरौनी से गुजरने वाली कई लाइन पर रेल सेवा बाधित है। सहरसा-मानसी रेलखंड पर जाम लगाकर युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस-प्रशासन की ओर से आंदोलन कर रहे छात्रों को काबू में करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

भाजपा विधायक की गाड़ी पर हमला
आरा में भी रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम कर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। इन युवाओं की पुलिस जवानों के साथ झड़प भी हुई। नवादा में छात्रों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान बीजेपी विधायक की गाड़ी पर हमला भी हुआ। जहानाबाद में भी सुबह से ही रेलवे ट्रैक पर छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। स्टेशन परिसर पर छात्रों का पूरी तरह से कब्जा है। भभुआ रोड स्टेशन पर भी ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई। इंटरसिटी एक्सप्रेस में छात्रों ने आग लगाई दी। मुंगेर में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए युवाओं ने जमकर बवाल काटा। मुंगेर और बांका के इलाके में भारी प्रदर्शन देखने को मिला। छात्रों ने एनएच-80 को भी जाम कर दिया।

नवादा में जिला भाजपा कार्यालय फूंका
नवादा में उग्र प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार दोपहर जिला भाजपा कार्यालय में आग लगा दी। टायर आदि जलाकर कार्यालय के अंदर फेंक दिया, जिससे कार्यालय के अंदर आग लग गयी। घटना में फर्नीचर समेत अन्य सामान जल गए। कार्यालय को काफी नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें..कुएं में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो, सात की मौत, कई...

छपरा और कैमूर में पैसेंजर ट्रेन में लगाई आग
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने छपरा और कैमूर में पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी। छपरा जंक्शन पर करीब 12 ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई। छपरा में तीन ट्रेनों में आग लगाने की खबर है। पूरे स्टेशन अफरा तफरी का माहौल हो गया। आरा में उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। गुस्साए छात्र केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शन के कारण रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।

अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार की मांग
प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से सेना भर्ती के लिए बदले गये नियम से उनका भविष्य चौपट हो जायेगा। युवाओं का कहना है कि आखिर मात्र चार साल नौकरी करने के बाद उनका भविष्य क्या होगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने सेना बहाली की नीति में बदलाव करते हुए सेवा की अवधि छोटी की थी, इसे अग्निपथ का नाम दिया था। तीनों सेनाओं में जवानों की चार साल के लिए भर्ती होगी। 17 साल छह महीने से 21 साल तक के लोग भर्ती होंगे। छह महीने की ट्रेनिंग के बाद सैन्य बलों में शामिल होंगे। वहीं पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि धरना और प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न मार्गों से गुरुवार को चलने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि पांच ट्रेनों का आंशिक समापन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रद्द की गई ट्रेनों में भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस, पटना-सहरसा एक्सप्रेस, सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजार (स्पेशल), मनिहारी-जयनगर एक्सप्रेस, पटना डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल, दानापुर -रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल, पटना-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पांच ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है। उन्होंने बताया समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन इमली में किया गया है जबकि पूर्णिया-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल को दौरभ मधेपुरा में, समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सोनवर्षा कचहरी में तथा नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन मझौलिया में कराया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…