खेल

नडाल ने मैच के दौरान नाक पर दे मारा रैकेट, लहूलुहान होने के बावजूद फोगनिनी को हराया

न्यूयॉर्कः स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। नडाल ने दूसरे दौर के मुकाबले में चार सेटों में इटली के फैबियो फोगनिनी को 2-6, 6-4, 6-2, 6-1 से शिकस्त दी। अपने रिकॉर्ड 23वें ग्रैंड स्लैम का पीछा कर रहे फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल ने पहला सेट हारने के बाद अपने पैर पर रैकेट मारकर खुद को ही घायल कर लिया।

ये भी पढ़ें..टी-20 वर्ल्ड कप और पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, यह खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

चोटिल होने के बावजूद नडाल ने दूसरा और तीसरा सेट जीतकर बेहतरीन वापसी की। चौथे सेट में एक बार फिर उनका रैकेट उनकी नाक पर लग गया, जिसके बाद उनके नाक से खून निकलने लगा और वह कोर्ट पर ही लेट गए। नडाल ने कहा कि वह दर्द में थे और नाक पर चोट लगने के बाद उन्हें थोड़ा चक्कर आ रहा था। मेडिकल टाइम आउट के थोड़ी देर बाद 36 वर्षीय अपनी नाक पर पट्टी बांधकर कोर्ट में लौटे और चौथा सेट 6-1 से जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। शनिवार को, नडाल अपने तीसरे दौर के मुकाबले में विश्व के पूर्व सातवें नंबर के खिलाड़ी रिचर्ड गैस्केट से भिड़ेंगे।

https://twitter.com/wwos/status/1565556461178130439?s=20&t=LIyWgF_sxzNLCnuNp646tw

इससे पहले फ्रेंच ओपन 2022 में नडाल ने पैर में दर्द होने के बावजूद कैसपर रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हरया था। फिर विंबलडन में नडाल ने एब कट के बावजूद खेला और टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रीट्ज को मात दी थी। तब नडाल की बहन और कोच ने उन्‍हें मैच छोड़ने की गुजारिश की थी, लेकिन स्‍पेनिश टेनिस खिलाड़ी ने खेलना जारी रखा। चोट के कारण नडाल ने प्रतियोगिता के सेमाफाइनल में निक किर्गियोस को वॉकओवर दिया था। बहरहाल, यूएस ओपन के तीसरे दौर में नडाल का सामना फ्रांस के टेनिस स्‍टार रिचर्ड गास्‍केट से होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)