उत्तर प्रदेश में होली पर्व पर अतिसंवेदनशील जनपदों में आरएएफ की होगी तैनाती

0
53

लखनऊः होली पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के मकसद से उत्तर प्रदेश के अतिसंवेदनशील 20 जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी। इन अतिसंवेदनशील जिलों में आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बुलंदशहर, अयोध्या, गोंडा, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, श्रावस्ती, वाराणसी और संभल शामिल हैं।

एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन के लिए राज्य भर में 1.4 लाख जगह हैं। पिछले साल होलिका दहन के दौरान 19 जगहों पर कुछ घटनाएं घटित हुई थी। जिसे ध्यान में रखते हुए कुछ जिलों में आरएएफ की तैनाती की जाएगी।

यह भी पढ़ेंःकिसानों के समर्थन में 19 मार्च को खरीद मंडियां बंद रखेंगे…

उन्होंने कहा कि त्योहार पर अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए यह उपाय किए गए हैं। एडीजी ने कहा कि इन जिलों में स्थानीय बलों और अग्निशमन विभाग के साथ पीएसी की कंपनियां भी तैनात होंगी।