Friday, March 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशRaebareli: रेलवे ट्रैक पर अब मिला मिट्टी का ढेर, लाेकाे पायलट की...

Raebareli: रेलवे ट्रैक पर अब मिला मिट्टी का ढेर, लाेकाे पायलट की सुझबूझ से टला हादसा

Up Raebareli, रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले में लोको पायलट की सूझबूझ से एक और बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। दरअसल रविवार देर शाम रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का बड़ा ढेर देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। हालांकि अधिकारियों ने इसमें किसी साजिश से इनकार किया है। ट्रैक पर मिट्टी कैसे आयी, इसकी जानकारी नही है।

रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच पड़ा था मिट्टी का ढेर

दरअसल, यहां सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसमें रात में डंपरों से मिट्टी ढुलाई का काम होता है। ग्रामीणों के मुताबिक, रविवार देर शाम एक चालक डंपर में मिट्टी लेकर जा रहा था। अचानक चालक ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डाल दी और डंपर लेकर खीरों की तरफ निकल गया। थोड़ी देर बाद रायबरेली और रघुराज सिंह स्टेशन के बीच चलने वाली शटल ट्रेन आ गई, लेकिन लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी देखी तो उसने पहले ही ट्रेन रोक दी। स्टेशन कुछ दूरी पर होने की वजह से ट्रेन की स्पीड भी कम थी।

ये भी पढ़ेंः- प्रदेश के गौपालकों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम कर रही योगी सरकार, आय में होगी वृद्धि

चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ट्रैक से मिट्टी हटाने के बाद ट्रेन को काफी धीमी स्पीड से निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। खीरों थाना प्रभारी देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर डंपर से कुछ मिट्टी गिर गई थी, जिसे हटा दिया गया और मिट्टी हटने के बाद रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें