Raebareli Accident: यूपी के रायबरेली जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा लालगंज कोतवाली के गंगापुर बरस गांव के पास हुआ जब तेज रफ्तार डंपर ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
Raebareli Accident: हादसे की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मृतकों की पहचान में जुट गई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम हाउस और घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट से उड़ गई घर की दीवार…सामने आया हादसे का खौफनाक VIDEO
ऑटो में चालक समेत 12 लोग थे सवार
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि जांच में पता चला है कि एक डंपर रायबरेली से लालगंज जा रहा था। वहीं सवारियों से भरा ऑटो लालगंज से रायबरेली की ओर आ रहा था। गंगापुर बरस गांव के पास दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई और आठ लोगों की हालत गंभीर है। ऑटो में चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे। मृतकों की पहचान के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।