Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलभारत का ये दिग्गज बना अफगानिस्तान टीम का सहायक कोच, टीम इंडिया...

भारत का ये दिग्गज बना अफगानिस्तान टीम का सहायक कोच, टीम इंडिया को भी दे चुके हैं कोचिंग

R Sridhar , नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को अपनी टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। वह न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा होंगे। आर श्रीधर 2014 से 2021 तक लगातार सात साल भारतीय टीम के फील्डिंग कोच रहे।

न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका का खिलाफ बनाया गया कोच

अफगानिस्तान को सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैच भारत के ग्रेटर नोएडा और वनडे सीरीज शारजाह में खेली जाएगी। नब्बे के दशक में हैदराबाद के लिए बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर खेलने वाले 54 वर्षीय R Sridhar ने 2001 में अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी। वह 2014 के अंडर-19 विश्व कप के दौरान भारत की जूनियर टीम में शामिल हुए थे। श्रीधर ने 35 प्रथम श्रेणी मैच और 14 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 91 और 14 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ेंः- विनेश फोगाट की राजनीति में होगी एंट्री ! बहन के खिलाफ लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

R Sridhar: आईपीएल में भी दी अपनी सेवाएं

आर श्रीधर इसी साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम से भी जुड़े थे। इसके बाद वह इसी साल भारतीय टीम से भी जुड़े। श्रीधर लेवल-3 सर्टिफाइड कोच हैं। एसीबी ने कहा है कि भविष्य में श्रीधर को लंबा अनुबंध भी दिया जा सकता है। 54 साल के आर श्रीधर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सहायक कोच के रुप में नियुक्त किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें