
मुंबईः फिल्म अभिनेता आर माधवन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने शानदार अभिनय के साथ -साथ अपने सादगी भरे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में आर माधवन ने कुछ ऐसा किया है कि फैंस भी उनकी इस प्यार भरी हरकत पर मुस्कुरा रहे हैं। दरअसल आर माधवन ने अपनी फिल्म थ्री इडियट को लेकर लेखक चेतन भगत की खिंचाई कर दी।
Hey Chetan…My bias is movies > books🙏❤️ https://t.co/gL6HLfG5Uz
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) December 20, 2021
हाल ही में चेतन भगत ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा-क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई कहे कि फिल्म किताब से बेहतर है? इसके जवाब में ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आर माधवन ने केवल लिखा, हां, 3 इडियट्स। आर माधवन के इस जवाब के बाद अभिनेता का यह ट्वीट वायरल हो गया। इसके साथ ही यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 3 इडियट्स, हाफ गर्लफ्रेंड और 2 स्टेट्स… सभी फिल्में किताबों से बेहतर हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा किताब घटिया थी, फिल्म बेहतरीन। यहां तक कि चेतन भगत भी मानेंगे।
यह भी पढ़ें-पौष माह में भगवान सूर्यदेव की आराधना से होती है पुण्य की प्राप्ति
गौरतलब है, राजकुमार हिरानी के डायेक्शन में बनी 3 इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भारत के एजूकेशन सिस्टम पर तीखा कटाक्ष किया गया था। फिल्म में आमिर, माधवन, बोमन ईरानी, शरमन जोशा के अलावा करीना कपूर खान और मोना सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में थीं। यह फिल्म चेतन भगत की नॉवल ‘5 पॉइंट समवन’ पर आधारित थी और इसी को लेकर आर माधवन ने चेतन भगत की खिंचाई की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)