देश Featured

Elizabeth Death: महारानी एलिजाबेथ II के निधन पर भारत में आज राजकीय शोक, सम्मान में झुका राष्ट्रीय ध्वज

नई दिल्लीः ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth) के सम्मान में आज भारत में एक दिन का राजकीय शोक रखा गया है । महारानी के सम्मान में लाल किले और राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया है। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन गुरुवार को हुआ था। इसके बाद सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी। ब्रिटेन में 10 दिन का राष्ट्रीय शोक है।

ये भी पढ़ें..ED Raid: कारोबारी के घर से बरामद हुआ करोड़ों का कैश, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें

इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान जारी किया था कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ( Elizabeth ) का गुरुवार को निधन हो गया। उनके सम्मान में देशभर में 11 सितंबर को एक दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महारानी के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने कहा कि महारानी के निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।

19 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 19 सितंबर को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में पूर्वाह्न 11 बजे होगा। बकिंघम पैलेस ने शनिवार को यह घोषणा की। अंतिम संस्कार से पहले दिवंगत ब्रिटिश महारानी का पार्थिव शरीर चार दिनों तक वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा, जहां जनता उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेगी।

महल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान आम जनता को महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल जाने का अवसर मिलेगा। बयान के अनुसार, सोमवार 19 सितंबर की सुबह अंतिम दर्शन समाप्त होने के बाद ताबूत को वेस्टमिंस्टर के पैलेस से वेस्टमिंस्टर एबे तक ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ महारानी के अंतिम संस्कार के लिए प्रार्थना की जाएगी। इसके बाद विंडसर की यात्रा के लिए ताबूत को जुलूस के साथ वेस्टमिंस्टर एबे से लंदन में वेलिंगटन आर्क ले जाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)