क्वाड देशों ने की पर्दे के पीछे रहकर सीमा पार आतंक को बढ़ावा देने की निंदा

80

नई दिल्लीः भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के क्वाड गठबंधन ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि चारों देश भारत-प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ मिलकर और बहुपक्षीय मंचों के माध्यम से सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करेंगे।

चारों देशों के विदेश मंत्रियों की मेलबर्न में बैठक के बाद जारी वक्तव्य में कहा गया है कि क्वाड देश लगातार बढ़ रहे खतरों के खिलाफ जानकारी का आदान-प्रदान कर रहे हैं। पाकिस्तान पर परोक्ष निशाना साधते हुए क्वाड ने पर्दे के पीछे रहकर सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने की कड़ी निंदा की है। साथ ही आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म करने, आतंकवादी नेटवर्क और उसके वित्तीय चैनलों को खत्म करने तथा आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही को रोकने के लिए अन्य देशों से मिलकर काम करने का आग्रह किया है।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है, “हम ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने चौथी क्वाड विदेशमंत्री स्तर की बैठक के लिए आज मेलबर्न में मुलाकात की। बैठक में, हमने एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत को आगे बढ़ाने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए क्वाड की प्रतिबद्धता को दोहराया। एक ऐसा हिन्द- प्रशांत जो समावेशी और लचीला हो और जिसमें देश अपने लोगों के हितों की रक्षा कर सकें और किसी प्रकार की बाह्य दबाव से मुक्त रह सकें। क्वाड संयुक्त वक्तव्य में आसियान की केन्द्रीय भूमिका को एक बार फिर स्वीकारा गया। साथ ही कोविड और मानवीय संकट की दिशा में संयुक्त प्रयासों का जिक्र किया गया। समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला, दुष्प्रचार का मुकाबला और साइबर सुरक्षा सहित क्षेत्रीय चुनौतियों पर भी मिलकर काम करने की बात कही गई।

विशेष तौर पर चीन के हिन्द प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते दबदबे को भी संयुक्त वक्तव्य में संबोधित किया गया है। चीन का नाम बिना इसमें कहा गया है कि क्वाड अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के पालन के महत्व को फिर दोहराता है ताकि दक्षिण और पूर्वी चीन सागर सहित समुद्र में नियम-आधारित व्यवस्था की चुनौतियों का सामना किया जा सके। हम समुद्री डोमेन जागरूकता को मजबूत करने के लिए क्षमता निर्माण और तकनीकी सहायता सहित क्षेत्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इनमें अंतर्राष्ट्रीय नियमों में अपतटीय संसाधनों की रक्षा करना, नेविगेशन और ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना, अवैध, असूचित, और अनियमित मछली पकड़ने और संचार की समुद्री लाइनों की सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है।

क्वाड विश्व व्यापार संगठन के मूल में नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को बनाए रखने और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। हम ऐसी जबरदस्त आर्थिक नीतियों और प्रथाओं का विरोध करते हैं जो इस प्रणाली के विपरीत हैं और इस तरह की कार्रवाइयों के खिलाफ वैश्विक आर्थिक लचीलापन को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक रूप से काम करेंगे। क्वाड क्षेत्रीय पड़ोसियों को दुष्प्रचार का मुकाबला करने में सहायता कर रहा है और प्रौद्योगिकियों के लिए राजनयिक प्रयासों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करता है।

यह भी पढ़ेंः-सेना प्रमुख ने भारत की मौजूदा चुनौतियों में से साइबर खतरे को बताया सबसे महत्वपूर्ण

क्वाड ने म्यांमार की सैन्य सरकार से देश में जारी हिंसा को रोकने और मनमाने ढंग से गिफ्तार लोगों रिहा करने की अपील की। साथ ही देश में आसियान केन्द्रित लोकतंत्र बहाली के प्रयासों को समर्थन दिया। संयुक्त वक्तव्य में उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा की गई है और अपह्रित जापानियों के मुद्दे के तत्काल समाधान की मांग की गई है। अगले साल की पहली छमाही में क्वाड नेताओं के सम्मेलन की मेजबानी जापान करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)