Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाQatar में मौत की सजा पाए 8 भारतीयों को बड़ी राहत, कोर्ट...

Qatar में मौत की सजा पाए 8 भारतीयों को बड़ी राहत, कोर्ट ने बदला फैसला

नई दिल्लीः कतर (Qatar) में मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय पूर्व नौसैनिक को बड़ी राहत मिली है। कतर कोर्ट ने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारियों की मौत की सजा पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने मौत की सजा को कारावास में बदल दिया है। हालांकि, कतर ने अभी फैसले के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर दी जानकारी

बता दें कि सुनवाई के दौरान आठ पूर्व नौसैनिक के परिवार के सदस्य और भारतीय राजदूत कोर्ट में मौजूद थे। इस मामले में विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि अपील अदालत ने ‘सजाएं कम कर दी हैं।’ भारतीय कानूनी टीम अब जल्द ही अगले कदम पर फैसला करेगी। भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान जारी कर कहा है कि सजा कम करने पर विस्तृत फैसले का इंतजार है। हम कतरी अधिकारियों के साथ बातचीत जारी रखेंगे।

जासूसी के आरोप में सुनाई गई थी सजा

सूत्रों के मुताबिक कोर्ट ने मौत की सजा को कारावास में बदल दिया है। विदेश मंत्रालय ने इस फैसले पर हैरानी जताई थी और आश्वासन दिया था कि सरकार सभी कानूनी विकल्प तलाश रही है। 2022 में, कतर में अधिकारियों ने एक रक्षा सेवा प्रदाता कंपनी के लिए काम करने वाले आठ सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना सैनिकों को हिरासत में लिया। इसके बाद वहां की एक अदालत ने कतर के खिलाफ इजराइल की ओर से जासूसी करने के आरोप में आठ सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाई। भारत ने भी इस घटनाक्रम पर हैरानी जताई थी और कहा था कि वह इस फैसले का विरोध करेगा।

ये भी पढ़ें..Pashupatinath Temple ट्रस्ट में ईसाई महिला की नियुक्ति पर खूब हो रहा बवाल

इन नौसेना कर्मियों को मिली थी मौत की सजा

गौरतलब है कि जिन आठ सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाई गई, उनमें कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, नाविक रागेश और कमांडर पूर्णेंदु तिवारी शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें