Home अन्य Bihar: मूंगफली के खेत में काम कर रहे मजदूरों को दिखा 20...

Bihar: मूंगफली के खेत में काम कर रहे मजदूरों को दिखा 20 फीट लंबा अजगर, उड़े होश

पटना: अररिया जिले के रानीगंज के पचीरा गांव में मूंगफली के खेत में आज 20 फीट लंबा अजगर (python) सांप मिला। मूंगफली के खेत में अजगर पौधों के बीच में लेटा हुआ था, जिसे देख खेत में काम कर रहे मजदूर भागकर खेत से बाहर निकलते हुए ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने अजगर को जाल में फंसा कर रानीगंज वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर (python) को लेने से इंकार कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सिमराहा के पास खुले मैदान में अजगर (python) को मुक्त कर दिया। विशालकाय अजगर को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी।

ये भी पढ़ें..अलाना बोलीं- ऐसे देश में खेलना, जहां मेरे माता पिता पैदा…

खेत में अजगर मिलने की जानकारी देते हुए पचीरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र मंडल ने बताया कि पचीरा-श्रीनगर माइनर नहर के समीप मूंगफली के खेत मे मजदूर काम कर रहे थे और इसी दौरान मूंगफली के खेत मे मजदूरों ने अजगर (python) को लेटे हुए फसल पौधों के बीच मे देखा। जिसके बाद सभी मजदूर वहां से भाग खड़े हुए और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अजगर सांप को जाल डालकर पकड़ा। पकड़ने के दौरान ग्रामीणों द्वारा लाठी डंडे से पीटने के कारण अजगर जख्मी भी हो गया। अजगर (python) को काबू करने के बाद रानीगंज वन विभाग के वनपाल को इसकी सूचना दी गयी।लेकिन वनपाल प्रदीप सिंह ने पकड़े गये अजगर को बोटनिकल गार्डन में रखने से मना कर दिया। जिसके कारण ग्रामीणों ने 20 फीट लंबे अजगर सांप को सिमराहा स्थित खुले मैदान में मुक्त कर दिया।

रानीगंज बोटनिकल गार्डन में चिड़ियाघर बनना प्रस्तावित है, जिसके कारण अजगर को रखने से मनाही की गई है। दरअसल, इस इलाके में अजगर मिलने पर उसे रानीगंज बोटनिकल गार्डन में ही रखा जाता था। पांच माह के दौरान रानीगंज के अगल-बगल के इलाकों से चार अजगर मिले हैं। रानीगंज बोटनिकल गार्डन में छोड़े गये अजगर वहां से निकलकर अमबड़ी वाले क्षेत्र में चले जाते हैं और खेतों में करने वाले मवेशियों और पालतू जानवर को अपना शिकार बनाते हैं। रानीगंज बोटनिकल गार्डन में तीन दर्जन से अधिक अजगर (python) सांपों को पूर्व में पकड़ कर रखा गया था, लेकिन यहां रखे अजगर बोटनिकल गार्डन से बाहर निकलकर अगल-बगल के इलाकों में चले जाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version