खेल Featured टॉप न्यूज़

Singapore Open 2022: पीवी सिंधु ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब

सिंधु

सिंगापुरः दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को महिला एकल खिताब जीत लिया है। सिंधु ने फाइनल में चीन की वांग झी पर शानदार जीत दर्ज कर सिंगापुर ओपन 2022 (Singapore Open) का टाइटल अपने नाम कर किया। 11वीं रैंकिंग पर काबिज Wang Zhi Yi को हराकर सिंधु ने पहला सिंगापुर ओपन का खिताब जीता है, यह उनका पहला सुपर 500 टाइटल है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु का यह इस साल की तीसरा खिताब है।

ये भी पढ़ें..अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ के लिए करना होगा इंतजार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सिंधु ने फाइनल में चीन की वांग झी को 21-9, 11-21 और 21-15 से धुल चटा दी। बता दें कि इस साल सिंधु का यह पहला सुपर-500 बैडमिंटन टूर्नामेंट है। इससे पहले, सिंधु ने दो सुपर-300 टूर्नामेंट सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन का खिताब जीता था। सिंधु ने सिंगापुर ओपन (Singapore Open) जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड का दावा भी मजबूत कर लिया है। हालांकि चीनी खिलाड़ी ने पहले गम में शानदार शुरुआत की थी और लगातार 2 अंक हासिल किए। लेकिन इसके बाद सिंधु ने नेट पर जबरदस्त खेल दिखाते हुए शानदार वापसी की और लगातार 13 अंक हासिल किए। फिर सिंधु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम आसानी से 21-9 से जीत लिया।

दूसरे गेम में चीन की वांग झी ने जबरदस्त वापसी की। नेट और क्रॉस कोर्ट पर दमदार खेल दिखाते हुए 21-11 से दूसरा गेम जीत लिया। तीसरे गेम में भी चीन की वांग झी ने अच्छी शुरुआत की और तीन अंक हासिल किए। लेकिन, सिंधु दबाव में नहीं बिखरी, वांग ने गलती की और सिंधु ने इसका फायदा उठाते हुए पहले बढ़त को कम किया और फिर खुद बढ़त हासिल कर ली। इस तरह सिंधु ने तीसरा गेम 21-15 से अपने नाम करते हुए सिंगापुर ओपन जीत लिया।

इससे पहले, सिंधु ने जापान की सायना कावाकामी को सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में 21-15, 21-7 से हराया था। सिंधु ने यह मुकाबला महज 31 मिनट में जीत लिया था। जबकि पहले राउंड में लियान टैन को हराया था। इसके बाद उन्होंने लिन ग्यूयेन को 19-21, 21-19 और 21-18 से शिकस्त दी थी। भारतीय शटलर ने क्वार्टर फाइनल में हैन यूई पर जीत दर्ज की थी। सिंधु ने इस साल एशियन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)