Home खेल BWF World Tour: दूसरा खिताब जीतने से चूकीं सिंधू, फाइनल में कोरियाई...

BWF World Tour: दूसरा खिताब जीतने से चूकीं सिंधू, फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी ने दी मात

सिंधु

इंडोनेशियाः भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को इंडोनेशिया में खेले जा रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के फाइनल में हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। उन्हें खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया की एन सेयंग ने 21-16 और 21-12 से सीधे गेम में शिकस्त दी। कोरियाई खिलाड़ी ने मुकाबले में शुरुआत से पकड़ मजबूत रखी। कोरियाई खिलाड़ी के शानदार खेल का सिंधु के पास कोई जवाब नजर नहीं आ रहा था।

ये भी पढ़ें..दर्दनाकः पांच बेटियों के साथ कुंए में कूदकर महिला ने दी जान, घरेलू कलह से आजिज आकर उठाया कदम

मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी वापसी नहीं कर पाईं और अंततः सिंधु खिताब जीतने से चूक गईं। पीवी सिंधु जापान की अकाने यामागुची को शनिवार को कठिन मुकाबले में हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के फाइनल में पहुंची थी. सिंधु ने उस रोमांचक मुकाबला को 21-15, 15-21, 21-19 से जीता.

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद सिंधु फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची। वह मार्च में स्विस ओपन फाइनल हार गई थी। वह मार्च में स्विस ओपन में उप विजेता रही थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version