Pushpa 2: पुष्पा 2 द रूल की घोषणा के बाद से ही दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें है। इस बीच फिल्म निर्माताओं ने मलयालम स्टार फहाद फासिल के जन्मदिन पर उनका फस्ट लुक जारी किया है। आपको बता दें कि साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा-द राइज’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और साथ ही शानदार कमाई भी की। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के डायलॉग्स आज भी लोगों को याद हैं।
दूसरे पार्ट में पुष्पराज से होगा टकराव
इसके अलावा इस फिल्म में फहाद फासिल के किरदार को भी लोगों ने खूब सराहा था। फहाद फासिल ने एक पुलिसकर्मी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई है, जो फिल्म के दूसरे पार्ट में पुष्पा- पुष्पराज के किरदार से टकराव के लिए तैयार है। जिसका फस्ट लुक सामने आया है। पोस्टर में अभिनेता को गंजे लुक में सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। उन्होंने चमड़े की जैकेट और धूप का चश्मा पहना हुआ है। पोस्टर ब्लड रेड शेड के मोनोटोन रंग से भरा हुआ है।
ये भी पढ़ें..करण जौहर के साथ 25 साल बाद काम करेंगे सलमान खान, ऐसा होगा रोल
अपने अभिनय से फहाद ने दर्शकों पर छोड़ी अमिट छाप
दरअसल, फिल्म निर्माताओं ने फहाद फासिल का फर्स्ट लुक जारी कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कैप्शन में लिखा, ”टीम ‘पुष्पा 2: द रूल’ बेहद प्रतिभाशाली फहाद फासिल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती है। भंवर सिंह शेखावत सर प्रतिशोध के साथ होंगे।” बड़े पर्दे पर वापसी।” फहद ने ‘पुष्पा: द राइज’ में अपने अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। अब इसके सीक्वल में पुष्पा और भंवरसिंह शेखावत के बीच महाभिड़ंत होगी। ‘पुष्पा: द राइज’ भारत में महामारी की तीसरी लहर के दौरान बॉक्स-ऑफिस पर हिट होने के लिए जानी जाती है। इसकी रिलीज के समय, महामारी के कारण भारतीय शहरों में थिएटर बंद थे।
फिल्म फिर भी ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ और रणवीर सिंह स्टारर ’83’ को पछाड़ने में सफल रही और बॉक्स-ऑफिस पर विजेता बनकर उभरी। ‘पुष्पा: द रूल’ में सुकुमार निर्देशक के रूप में अपनी भूमिका दोहराते हुए दिखाई देंगे और इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी हैं। माइथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित यह फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)