Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशयुवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक स्वरूप देना ही फुटबॉल क्रांति का उद्देश्यः...

युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक स्वरूप देना ही फुटबॉल क्रांति का उद्देश्यः राजीव शर्मा

अनूपपुर: 43वीं अंतर्क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ संभागायुक्त शहडोल राजीव शर्मा ने रविवार को जिले की ऊर्जा नगरी चचाई फुटबॉल मैदान में किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संभाग में फुटबॉल क्रांति का आगाज करने का मुख्य उददेश्य युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक स्वरूप देना है। आज की युवा पीढ़ी का रूझान खेलों की तरफ कम है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को मोबाइल से मुक्ति दिलाना तथा युवा की ऊर्जा को नई दिशा देना भी फुटबॉल क्रांति का उददेश्य है। संभाग में निरंतर प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज सभी ग्राम पंचायतों में फुटबॉल क्लबों का गठन किया गया है तथा ग्राम पंचायत स्तर पर गठित फुटबॉल क्लबों को संसाधन उपलब्ध कराकर उनके खेल को परिष्कृत करने के प्रयास किये जा रहे है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि फुटबॉल क्लबों के सशक्तिकरण में अपेक्षित सहयोग करें। खिलाड़ियो से कहा कि, चचाई फुटबॉल मैदान में 17 नवम्बर तक फुटबॉल प्रतियागिता का आयोजन होगा सभी खिलाडी जिंदादिली और शानदार तरीके से खेले, सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं।

मुख्य अभियंता चचाई ताप विद्युत गृह एएच रिजवी ने कहा कि, अमरकंटक ताप विद्युत गृह के लिए यह गौरव की बात है कि 43वीं अंतर्क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चचाई में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता को फुटबॉल महोत्सव बनाने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि, यहां फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होने से क्षेत्र के युवाओं को फुटबॉल सीखने का अवसर मिलेगा। यह अपेक्षा करता हूं कि यह क्षेत्र निकट भविष्य में फुटबॉल मय क्षेत्र घोषित हो जाए। महासचिव खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ तनवीर अहमद ने कहा कि, खेलों से युवाओं में जागरूकता और भाईचारे की भावना बढ़ती है, ऊर्जा का संचार होता है और खेल भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि, मैं सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं देता हूं कि वे भाईचारे के साथ खेले और खेल भावना के साथ खेलें।

यह भी पढ़ेंः-भारती सिंह का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए हैरान, जमकर कर…

इस अवसर पर संभागायुक्त राजीव शर्मा एवं अन्य अतिथियों ने चचाई ग्राम पंचायत के आसपास की 5 ग्राम पंचायतों के फुटबॉल क्लबों के सदस्यों को फुटबॉल किट का वितरण किया। संभागायुक्ते ने इस चार दिवसीय अंतर्क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें