Featured पंजाब क्राइम

शहर में खुलेआम बिक रहा है नशीला पदार्थ, नशे की पुड़िया बेचते वीडियो वायरल

चंडीगढ़ः नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब सरकार की ओर से पुलिस को सख्ती करने के आदेश के बावजूद खुलेआम नशा (drugs) बिक रहा है। पंजाब के फरीदकोट में रेलवे ट्रैक पर नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। राज्य में नशीले पदार्थों की खुलआम बिक्री को विपक्ष ने सरकार को घेरा है। पंजाब बुधवार सुबह से एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर बैठकर चिट्टे की पुडिया (drugs) बेचते हुए दिखाई दिए। यह वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने जहां मान सरकार पर सवाल उठाए, वहीं डीजीपी ने फरीदकोट पुलिस को कार्रवाई के आदेश जारी किए। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें..इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान, विलियमसन समेत तीन खिलाड़ियों की हुई वापसी

इसी दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक परगट सिंह ने ट्वीट करके कहा कि पंजाब में इस समय सरेआम नशा बिक रहा है। रोजाना चिट्टे से नौजवानों की मौत की खबरें आ रही हैं। समझ से परे है। परगट सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को ट्वीट टैग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्रीजी पंजाब की कमान केजरीवाल से अपने हाथों में लीजिए और पंजाब की तरफ ध्यान दीजिए।

वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने कहा कि नशीला पदार्थ बेच रहे युवाओं की वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि एसटीएफ की रिपोर्ट और हाई कोर्ट ने कई मौकों पर देखा है कि ड्रग पैडलर, पुलिस और राजनेता के बीच एक गठजोड़ मौजूद है, जिसे अभी तक तोड़ा नहीं जा सका है। राजनीतिक अनुपस्थित का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)