Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबसिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास में उमड़ा जन सैलाब, पिता ने की...

सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास में उमड़ा जन सैलाब, पिता ने की ये मांग

चंडीगढ़ः सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास (Musewala antim ardas) में बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर उन्हें नम आंखों से याद किया। मानसा की अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंडाल काफी छोटा पड़ गया। मूसेवाला की अंतिम अरदास (Musewala antim ardas) में जहां कई नेताओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई वहीं आम लोग भारी संख्या में पहुंचे थे। इस मौके सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर भावुक हो गए। पिता ने कहा कि ‘मेरे बेटे ने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया। मुझे नहीं पता कि उसे क्यों मारा गया है। उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि सालों तक सिद्धू मूसेवाला की आवाज गूंजती रहेगी।

ये भी पढ़ें..दर्दनाक हादसा: डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

पिता ने कहा कि इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी। फिर भी मैं सरकार को वक्त देना चाहता हूं।’ पिता बलकौर सिंह ने बताया कि ‘सिद्धू मूसेवाला का जीवन आम गांव वाले की तरह था। जब मूसेवाला नर्सरी में पढ़ता था तो गांव से बस तक नहीं जाती थी। साधन नहीं थे लेकिन किसी न किसी तरह स्कूल भेजा। मैं फायर ब्रिगेड में था तो मूसेवाला को छोडऩे के चक्कर में एकबार ड्यूटी पर 20 मिनट लेट हो गया। इसके बाद मूसेवाला को कहा कि या तो तू पढ़ेगा या मैं नौकरी करूंगा। मूसेवाला ने पांच साल की उम्र में सेकेंड क्लास से 24 किलोमीटर साइकिल से आना-जाना किया।’

पिता बलकौर सिंह ने कहा कि ’29 मई को मां गांव में किसी की मौत होने पर वहां गई थी। मैंने मूसेवाला को कहा कि मैं साथ चलता हूं। तब मैं खेत से आया था। मूसेवाला ने कहा कि आपके कपड़े गंदे हैं, मैं पांच मिनट में जूस पीकर वापस आता हूं।’ बलकौर सिंह ने कहा कि ‘मैं सारी जिंदगी मूसेवाला के साथ रहा। आखिर में मैं पीछे रह गया। अब मेरे पास पछताने के सिवाय कुछ नहीं।’ मूसेवाला की मां चरण कौर ने कहा कि ’29 मई को काला दिन चढ़ा और ऐसा लगा कि मेरा सब कुछ खत्म हो गया। आप लोगों ने दुख में साथ दिया तो लगा कि मूसेवाला मेरे ही आसपास है। हमारे हौसले को इसी तरह बनाकर रखना। हर व्यक्ति मूसेवाला के नाम पर एक-एक पेड़ लगाए। उसे छोड़े नहीं बल्कि पालकर बड़ा करें।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें