नई दिल्लीः पंजाब में एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगने से जुड़ा मामला तुल पकड़ता ही जा रहा है। अब पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को बड़ा षड्यंत्र बताते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा कांग्रेस के विरोध में देश भर में मशाल रैली करने जा रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राजनीति का पदार्फाश करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए भाजयुमो के कार्यकर्ता गुरुवार को शाम 6 बजे देश के सभी जिलों में मशाल रैली का आयोजन करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें..कोरोना कहर के बावजूद भारत ने तोड़ा सोने के आयात में 10 साल पुराना रिकॉर्ड
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कल कांग्रेस शासित राज्य पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो साजिश की गई थी, जो षड्यंत्र रचा गया था , वह बहुत बड़ी बात थी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की जान को खतरे में डालना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और आपराधिक साजिश है। इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए कतई अच्छा नहीं कहा जा सकता है। कांग्रेस की साजिश का पदार्फाश करने के लिए ही देश भर में यह विरोध रैली और मार्च निकाला जा रहा है।
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ साल पहले कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पाकिस्तान जाकर पीएम मोदी को हटाने में मदद करने की अपील की थी। उसी अपील का एक्सटेंडेड प्लान पंजाब में हो गया , ऐसा सबको दिख रहा है। सूर्या ने कहा कि जिस देश ने अपने 2 प्रधानमंत्रियों की जान को गंवाया हो वहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा को राजनीति से ऊपर उठ कर देखना जरूरी है। दरअसल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता देश भर में मशाल रैली , मार्च और अपने विरोध प्रदर्शनों के जरिए कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने और देश की जनता को एक राजनीतिक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं ।
बता दें कि हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया था। गृह मंत्रालय ने कहा, “प्रधानमंत्री 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी।” एमएचए ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)