Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतपंजाब दहलाने की पाकिस्तानी साजिश नाकाम, 3.5 किलो RDX बरामद

पंजाब दहलाने की पाकिस्तानी साजिश नाकाम, 3.5 किलो RDX बरामद

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने आतंकियों की बड़ी साजिश को बेनकाब करते हुए सीमावर्ती जिला तरनतारन से करीब साढ़े तीन किलो आरडीएक्स (RDX) बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरडीएक्स (RDX) को एक पुरानी इमारत में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में ही दोनों से कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। इसके पीछे खालिस्तानी आतंकी रिंदा का हाथ बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..जशपुर: दर्दनाक हादसे में बच्चों के सिर से उठा मां का साया, पिता का भी छूटा साथ

एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि तरनतारन में पाकिस्तान की ओर से बड़ा नेटवर्क बनाए जाने की खुफिया सूचना के बाद तीन दिन से जांच एजेंसियों के अधिकारी इस मिशन पर काम कर रहे थे। आज बड़ी कामयाबी हाथ लगने के बाद पकडे़ गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। इनकी निशानदेही पर एक पुरानी इमारत में छिपाकर रखी गई साढ़े तीन किलो आरडीएक्स बरामद की गई है।

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेगी और आम शहरी को परेशान नहीं किया जाएगा। पुलिस की तरफ से उक्त मामले की जांच करके पता लगाया जा रहा है कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाला शख्स कौन है। एसएसपी ने बताया कि कुछ समय बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें