करियर

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021ः आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी…

पुलिस

चडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने सिपाही के 4358 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 7 दिनों के लिए आगे (22 अगस्त तक) बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी इन पदों के लिए पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in के जरिए 22 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 निर्धारित की गई थी।

ये भी पढ़ें..पंजाब पुलिस भर्ती परीक्षा 2021: सब इंस्पेक्टर पद के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें अपलोड

पंजाब पुलिस में इन पदों पर होनी हैं भर्तियां

डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर – 2015 पद
आर्म्ड पुलिस कैडर – 2343 पद
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही अभ्यर्थी 10वीं तक पंजाबी भाषा की भी पढ़ाई की हो।

आयु सीमा- अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी। वहीं अधिकतम उम्र सीमा में पंजाब राज्य के एससी और बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है। आवेदन फीस- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए आवेदन फीस देना होगा। जबकि बीसी, एससी व एसटी वर्ग के लिए 550 रुपए आवेदन फीस निर्धारित किया गया है।

चयन प्रक्रिया- इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)