Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबजेल से निकलते ही सिद्धू को लगा तगड़ा झटका ! मान सरकार...

जेल से निकलते ही सिद्धू को लगा तगड़ा झटका ! मान सरकार ने घटाई सुरक्षा, अब साथ रहेंगे इतने सुरक्षाकर्मी

navjot-singh-sidhu

चंडीगढ़ः  10 महीने बाद जेल से रिहा हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) बड़ा लगा है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा में भारी कटौती कर दी है।  सिद्धू की‘जेड प्लस’ (Z+) श्रेणी की  सुरक्षा को अब ‘वाई प्लस’ (Y+) श्रेणी में बदल दिया गया है। जेल जाने से पहले सिद्धू को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई थी।

दरअसल पंजाब सरकार पिछले समय के दौरान प्रदेश के सभी नेताओं की सुरक्षा का रिव्यू कर चुकी है। सिद्धू के जेल में होने के कारण उनकी सुरक्षा का रिव्यू नहीं किया गया था। अब सिद्धू 1 अप्रैल को जेल से बाहर आ चुके हैं। पंजाब के गृह सचिव ने सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू को दी गई जेड सुरक्षा वापस लेने का आदेश जारी किया। अब उन्हें अब वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।

ये भी पढ़ें..DGP के प्रबल दावेदार आंनद कुमार को DG जेल पद से हटाया गया, एसएन साबत को सौंपी गई जिम्मेदारी

बता दें कि सिद्धू (navjot singh sidhu) के साथ पहले 25 सुरक्षाकर्मी चलते था अब वाई प्सल के तहत सिद्धू के साथ सिर्फ 12 सुरक्षाकर्मी रहेंगे। इसके अलावा वह जहां जाएंगे, वहां उन्हें लोकल पुलिस की पायलट गाड़ी भी मिलेगी। पंजाब सरकार ने नवजोत सिद्धू की सुरक्षा कम करने का फैसला ऐसे समय में लिया, जब वह सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात करने के लिए उनके गांव जा रहे हैं। पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी विपक्ष ने कम की गई सुरक्षा को जिम्मेदार ठहराया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें