Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबतेजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

तेजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

चंडीगढ़ः जहां भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को लेकर पंजाब की राजनीति गरमाई हुई है वहीं मोहाली की अदालत ने शनिवार बाद दोपहर तेजिंदर बग्गा के गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया है। इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम की अदालत ने बग्गा को घर भेजते वक्त दिल्ली पुलिस को उसकी सुरक्षा यकीनी बनाने के निर्देश दिए थे।

तेजिंदर बग्गा के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज है। बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को दिनभर महाभारत छिड़ी रही। वहीं हरियाणा, पंजाब व दिल्ली पुलिस आपस में उलझी रही। लंबी उठापटक के बाद शुक्रवार देर रात बग्गा को घर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-अनुराग ठाकुर बोले- खेल की भावना से खेलते हुए नशा मुक्त…

शनिवार को हाई कोर्ट में इससे जुड़े मामले की जब सुनवाई हुई तो हाई कोर्ट ने मंगलवार तक मामले को लंबित कर दिया। हाई कोर्ट की कार्रवाई के कुछ घंटे बाद मोहाली की ज्यूडिशियल कोर्ट ने तेजिंदर पाल की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया। वारंट में कहा गया है कि तेजिंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए, 505, 505(2), 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। न्यायाधीश ने पंजाब पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को तुरंत गिरफ्तार करके अदालत में पेश करे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें