Featured पंजाब टॉप न्यूज़

पंजाब में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, सेना ने संभाला मोर्चा

चंडीगढ़ः पंजाब के होशियारपुर जिले में कुत्ते से जान बचाने के लिए भाग रहा छह वर्षीय बच्चा सौ फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। सेना तथा एनडीआरएफ की टीमें पिछले छह घंटे से बच्चे को बचाने में लगी हुई हैं। बोरवेल के समानांतर जेसीबी मशीनों के साथ खुदाई की जा रही है। होशियारपुर जिले के गांव बैरमपुर में पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा रितिक रविवार की सुबह खेल रहा था।

ये भी पढ़ें..हनीट्रैपः पाकिस्तानी हसीना के जाल में फंसा जवान, लीक कराए सेना के सीक्रेट

खेलते-खेलते उसके पीछा कुत्ता लग गया। लोगों ने कुत्ते को भगाने के लिए आवाजें लगाई मगर उनकी नजरों के सामने ही ऋतिक सिर के बल बोरवेल में गिर गया। कुत्ते से बचने के चक्कर में भागते हुए वह करीब सौ फुट गहरे बोरवेल में जा गिरा। रितिक के माता-पिता मजदूरी करते हैं। आसपास खेल रहे बच्चों ने रितिक के माता-पिता को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी संस्थाओं के अलावा जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया। बच्चे को निकालने के लिए सेना मौके पर पहुंच गई है।

होशियारपुर के जिला उपायुक्त संदीप हंस, डीएसपी गोपाल सिंह के अलावा होशियारपुर जिले की उड़मुड़ सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवीर सिंह राजा गिल मौके पर पहुंच गए। एनडीआरएफ की टीमें समानांतर खुदाई कर रही हैं। बोरवेल में आक्सीजन पहुंचाई जा रही है ताकि वहां फंसे बच्चे को सांस लेने में दिक्कत न हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)