Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeपंजाबPunjab: शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड से हमला, बब्बर खालसा ने...

Punjab: शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड से हमला, बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी

Punjab News: पंजाब के अमृतसर जिले के गांव जैंतीपुर में शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर रात को ग्रेनेड हमला हुआ। इस हमले में किसी की जान नहीं गई। फिलहाल पंजाब पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया गया है कि शराब कारोबारी अमनदीप डेरा बाबा नानक से सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा का करीबी है।

Punjab News: मोटरसाइकिल पर आए थे हमलावर

जैंतीपुर गांव मजीठा विधानसभा क्षेत्र में है। ग्रामीणों का कहना है कि मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने अमनदीप के घर पर ग्रेनेड जैसी कोई चीज फेंकी। इससे वहां जोरदार धमाका हुआ। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पूर्व विधायक और अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने पूरी घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। मजीठिया ने कहा कि पहले मजीठा थाने को निशाना बनाया गया और अब जैंतीपुर में बम फेंका गया है। पंजाब की कानून व्यवस्था ऐसी हो गई है कि लोग पुलिस के पास जाने की बजाय फिरौती दे रहे हैं। इन घटनाओं के बाद भगवंत मान को इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः- Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान पर 6 बार किया चाकू से वार , तीन संदिग्ध हिरासत में

Punjab News: आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस घटना के कुछ देर बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल की। ​​इसमें लिखा था कि आज जंतीपुर में शराब ठेकेदार पप्पू जंतीपुर के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की मैं जिम्मेदारी लेता हूं। इसके पीछे कारण यह है कि कुछ देर पहले हमने उन्हें फोन करके कहा था कि इस बार पंजाब में शराब बंदी करनी है और इसकी शुरुआत माझा से करनी है, उन्होंने हमारी बातों को हल्के में लिया और अनसुना कर दिया।

अब हम अपने तरीके से समझाएंगे। इन ठेकेदारों ने गुरु घर और स्कूलों के पास कई ठेके खोले थे, लेकिन अब इसकी काफी निंदा हो रही है। इनके अधीन दूसरे लोग काम कर रहे हैं, इस बारे में सोचिए। हमने उन्हें पहले भी मौखिक तौर पर कहा था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, इसके बाद हमने उनके ठेके में आग भी लगा दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें