‘आप’ सरकार ने पूरा किया वादा, पंजाब में 1 जुलाई मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

30
पंजाब

चंडीगढ़ः पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने एक माह का कार्यकाल पूरा कर लिया है। वहीं भगवंत मान सरकार ने जनता से किए अपने वादों को अब अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। पंजाब सरकार ने लोगों को 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त (free electricity) देने का ऐलान किया है। शनिवार को पंजाब सरकार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री भगवंत मान आज ही इसका औपचारिक ऐलान कर योजना के बारे में जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें..प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि पंजाब में इससे पहले बादल सरकार ने किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजन लागू की थी। यह पहला मौका है जब प्रदेश के सामान्य परिवारों को भी इसका लाभ मिलेगा। दरअसल पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने राज्य के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली (free electricity), महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने समेत कई बड़ी घोषणाएं की थीं।

आप सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन घोषणाओं को गारंटी का नाम दिया था। आप ने चुनाव घोषणा पत्र की बजाए गारंटी पत्र जारी किया था। 10 मार्च को मतगणना में 92 सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी विधायक दल के नेता भगवंत मान ने 16 मार्च को खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण की थी। मान सरकार का शनिवार को एक माह पूरा हो गया।

इस अवसर पर भगवंत मान ने कहा कि चुनाव से पहले दी गई पहली गारंटी को आज पूरा किया जा रहा है। समय व परिस्थितियों के अनुसार हर माह अथवा समय-समय पर अन्य गारंटी को भी लागू करके पंजाबवासियों के जीवन को सुगम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 80 फीसदी उपभोक्ता ऐसे हैं जिनकी बिजली की खपत औसतन 300 यूनिट होती है। इसके चलते इस योजना से पंजाबवासियों के एक बड़े वर्ग को राहत मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)