चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर ड्यूटी के दौरान शहीद सूबेदार हरदीप सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की एक्स-ग्रेशिया और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। सूबेदार हरदीप शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़ें..IAS पूजा सिंघल के पति व सीए से पूछताछ कर रही ED, अस्पताल हो सकता है सील
बहादुर जेसीओ के परिवार के साथ हमदर्दी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सूबेदार हरदीप सिंह ने देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए पूरी लगन व समर्पित भावना से ड्यूटी निभाई व उनकी कुर्बानी साथी सैनिकों को अपनी ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित करेगी। शहीद हरदीप सिंह गांव बरांडा, जिला होशियारपुर का निवासी था। वह अपने पीछे पत्नी रविंदर कौर, बेटी व बेटा छोड़ गया है।
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आने के बाद पंजाब के शहीद जवानों के परिवारों के लिए वित्तीय राहत राशि बढ़ा कर एक करोड़ रुपये करने की घोषणा की थी। जिसमें शहीद फौजियों के परिवार को 1 करोड़ के मुआवजे का ऐलान किया था। CM मान ने हाल ही में पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग की थी। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों को भी इसका फायदा देने का वादा किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)