Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतPunjab flood: अब तक 35 की मौत, 26 हज़ार को निकाला सुरक्षित

Punjab flood: अब तक 35 की मौत, 26 हज़ार को निकाला सुरक्षित

 

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार अब तक राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे 26 हजार 250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सरकार को बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। राज्य में 168 राहत शिविर बनाये गये हैं।

सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पटियाला में 14 हजार 296, रूपनगर में 2200, मोगा में 250, लुधियाना में 300, मोहाली में 1400, एसबीएस नगर में 200, फतेहगढ़ साहिब में 600, तरनतारन में 241, जालंधर में 670, कपूरथला में 380 लोग हैं। फिरोजपुर में 5400, संगरूर में 263, फाजिल्का में 17 और मानसा जिले में 33 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

लगातार बनाए जा रहे राहत शिविर

उन्होंने बताया कि 17 जुलाई सुबह 8 बजे तक 1422 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावितों के लिए राज्य में 168 राहत शिविर बनाए गए हैं, जिनमें से 16 शिविर पटियाला, 16 रूपनगर और 7 मोगा में चल रहे हैं। इसी तरह, लुधियाना में तीन, मोहाली में एक, एसबीएस नगर में दो, संगरूर में 27, फिरोजपुर में 18, होशियारपुर में तीन, तरनतारन में सात, जालंधर में 38, कपूरथला में आठ, फाजिल्का में दो और राहत शिविर स्थापित किए गए हैं।

35 की मौत तीन अभी भी लापता

उन्होंने बताया कि तरनतारन, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर, रूपनगर, कपूरथला, पटियाला, मोगा, लुधियाना, एसएएस नगर, जालंधर, संगरूर, एसबीएस नगर, फाजिल्का, गुरदासपुर, मनसा और पठानकोट समेत 18 जिले प्रभावित हुए हैं। बाढ़। राजस्व विभाग को विभिन्न जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में बाढ़ जनित घटनाओं में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 लोग घायल हुए हैं, जबकि तीन अभी भी लापता हैं।

यह भी पढ़ेंः-38 पार्टियों ने दी है NDA बैठक में शामिल होने की मंजूरी, बढ़ सकता है आंकड़ा, बोले जेपी नड्डा

बांटे जा रहे सूखे भोजन के पैकेट

पशुपालन विभाग के मुताबिक राज्य में कुल 1728 पशुओं का इलाज किया गया और 4283 पशुओं का टीकाकरण किया गया. विभाग की बचाव टीमें जरूरतमंद पशुओं को उपचार, चारा आपूर्ति, चारा और साइलेज उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में 437 रैपिड रिस्पांस टीमें काम कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में 243 चिकित्सा शिविर स्थापित किए हैं और ओपीडी की कुल संख्या 7551 है। उन्होंने आगे बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सूखे भोजन के पैकेट लगातार वितरित किए जा रहे हैं। अब तक रूपनगर में 21,420, पटियाला में 64,000 और एसएएस नगर में 3800 पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें