Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeपंजाबPunjab की पहली चुनावी रैली में PM मोदी ने पेश किया 'नया...

Punjab की पहली चुनावी रैली में PM मोदी ने पेश किया ‘नया पंजाब’ का रोडमैप, नशे को लेकर सभी दलों को घेरा

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब से जुड़ी अपनी पहली रैली को वर्चुअली संबोधित करते हुए राज्य की जनता को विश्वास दिलाया कि पार्टी के पास ‘नया पंजाब’ बनाने का पुख्ता रोडमैप तैयार है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन आतंकवाद के पीड़ितों को सहायता के लिए आयोग का गठन करेगा। पंजाब में हर गरीब को पक्का मकान दिया जाएगा और सीमा पार से आने वाले नशे तथा हथियार की सप्लाई पर रोक लगाई जाएगी।फतेहगढ़ और लुधियाना के मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार के चुनाव पंजाब में तेज गति से विकास करने और राज्य को अनिश्चितता की स्थिति के बाहर निकालने के लिए है।

ये भी पढ़ें..विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर होगा 15 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण

प्रधानमंत्री ने एक तरफ कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला तो वहीं दूसरी ओर राज्य की जनता को आम आदमी पार्टी से सतर्क रहने की हिदायत भी दी। कांग्रेस पर सिखों के नरसंहार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने इस नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाई है। साथ ही करतारपुर साहिब की राह खोली है, जिसे कांग्रेस देश में बनाए रखने के नाकाम रही। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा अपने सहयोगियों के साथ पंजाब के विकास और विश्वास का नया और पुख्ता रोड मैप लेकर आई है। पंजाब के लिए राजग गठबंधन ने अपने 11 संकल्प रखे हैं। यह 11 संकल्प पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब के विकास के लिए हमने संकल्प लिया है कि सीमा क्षेत्र का विकास करने के लिए बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया जाएगा और अगले पांच साल में केवल ढांचागत सुविधाओं में एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। नशे की समस्या को गंभीर मानते हुए प्रधानमंत्री ने राज्य की महिलाओं को आश्वासन दिया कि राजग गठबंधन सत्ता में आने पर नशे (मादक पदार्थों) के कारोबार को पूरी तरह से बंद करेगा। इससे राज्य की हमारी माताओं-बहनों की अपने भाइयों और बच्चों को नशे से बचाए रखने की चिंता दूर होगी। फतेह रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है। यह उनका सौभाग्य है कि साहिबजादों के त्याग को मान देने का अवसर उनकी सरकार को मिला है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करने के लिए 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित किया है। मोदी ने कहा कि देश को सर्वोपरि रखना पंजाब की पहचान रही है। राजग सरकार की राष्ट्र भक्तों के साथ हमेशा खड़ी रहने की परंपरा रही है और उनके सम्मान की रक्षा करती रही है। भाजपा एनडीए गठबंधन पंजाब के विरसे को सच्ची नीयत के साथ आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी। पंजाबियत और सिख परंपरा के लिए काम करना गठबंधन के लिए सेवा और सौभाग्य का अवसर होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का पंजाब से केवल सत्ता का नाता है जबकि हमारे लिए यह गुरु परंपरा, पंजाबियों की सेवा और सत्कार का माध्यम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नशे को लेकर भांति भांति के भाषण देने वालों ने राज्य की कोई मदद नहीं की है। यहां तक कि उन्होंने यह बीमारी दिल्ली के लोगों तक पहुंचा दी है। ऐसे लोगों से पंजाब को सतर्क रहना चाहिए। किसानों के विषय पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों को बीज से बाजार तक आधुनिक सुविधाएं चाहिए, जिसमें आधुनिक कोल्ड स्टोरेज फूड पार्क और फूड प्रोसेसिंग उद्योग शामिल हैं। उन्हें अपने उत्पाद को एक्सपोर्ट करने के लिए बेहतर संपर्क सुविधाएं चाहिए। इन सभी क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार तेजी से काम करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें