चंडीगढ़: पंजाब लोक कांग्रेस (पी.एल.सी.) अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के 22 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। लिस्ट में जहां एक ओर प्रत्याशियों के जीतने की क्षमता का ख्याल रखा गया है, वहीं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों और समाज के विभिन्न वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व देने का भी पूरा ख्याल रखा गया है। पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है। राज्य की कुल 117 सीटों में से पीएलसी के हिस्से में 37 सीटें आईं हैं। पार्टी सहयोगियों से बातचीत कर रही है, जिससे उसे कम से कम पांच सीटें और मिल सकें। पीएलसी को जो 37 सीटें मिलीं हैं उनमें से 26 मालवा क्षेत्र से हैं जहां कैप्टन का जबर्दस्त प्रभाव है।
ये भी पढ़ें..एक ऐसा रेस्टोरेंट जहां कॉफी के साथ फ्री मिलता है लड़की से ‘एंजॉय’ करने का मौका
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पंजाब टरमिनेशन ऑफ वाटर एग्रीमेंट्स एक्ट, 2004 को विधान सभा में पारित करवा कर और बीटी कॉटन की पंजाब में बिजाई की शुरूआत कराकर लोगों के बीच जो लोकप्रियता हासिल की थी उसी का परिणाम था कि 2007 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भारी विजय हासिल हुई थी। इसके अलावा अभी हाल में कैप्टन ने किसान आन्दोलन का जमकर समर्थन किया जिसकी किसानों में बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया हुई।
पीएलसी के हिस्से में 7 सीटें
माना जा रहा है कि केन्द्र ने कृषि कानूनों को जिस प्रकार रद्द किया उसके पीछे भी कैप्टन की भारी भूमिका रही है। इसके अलावा कैप्टन का इस इलाके से मजबूत पारिवारिक रिश्ता है। ये क्षेत्र पूर्व पटियाला रियासत का ही हिस्सा हुआ करता था। पीएलसी के हिस्से में माझा क्षेत्र की फिलहाल 7 सीटें आईं हैं जबकि दोआबा से चार सीटें मिली हैं। प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते हुए कैप्टन ने कहा कि जिन लोगों को टिकट दिए गए हैं वे बहुत मजबूत राजनीतिक साख वाले और अपने क्षेत्रों में अच्छा असर रखने वाले लोग हैं। इस लिस्ट में एक महिला फरजाना आलम खान हैं जो शिरोमणि अकाली दल की पूर्व विधायक और पूर्व डी.जी.पी. इजहार आलम खान की पत्नी हैं। वे मालवा के मलेरकोटला से चुनाव लड़ेंगी।
इनके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह स्वयं इस लिस्ट में हैं जो अपनी उम्मीदवारी अपने गृह क्षेत्र पटियाला शहर से कल ही घोषित कर चुके हैं। आठ जाट सिख हैं। चार प्रत्याशी अनुसूचित जाति से जबकि तीन अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। इनके अलावा पांच हिन्दू चेहरे हैं, जिनमें तीन पंडित और दो अग्रवाल हैं। कैप्टन व फरजाना आलम के अतिरिक्त मालवा के अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं पटियाला के वर्तमान मेयर संजीव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा जो पिछले कई वर्षों तक जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं। शर्मा को पटियाला ग्रामीण से लडने के लिए अधिकृत किया गया है।
कहां से किसे मिला टिकट
पटियाला सिटी – कैप्टन अमरिंदर सिंह
अमृतसर साउथ – हरजिंदर सिंह ठेकेदार
फतेहगढ़ चूड़ियां – तजिंदर सिंह रंधावा
भुलत्थ – अमनदीप सिंह गोरा गिल
नकोदर – अजीत पाल सिंह
बठिंडा अर्बन – राज नंबरदार
बठिंडा रूरल – सवेरा सिंह
बुढलाडा – सूबेदार भोला सिंह
रामपुरा फूल- अमरजीत शर्मा
निहाल सिंह वाला- मुख्तियार सिंह
खरड़- कमलदीप सैनी
भदौड़ – धर्म सिंह फौजी
मालेरकोटला – फरजाना आलम खां
पटियाला रूरल – संजीव शर्मा
नवांशहर – सतबीर सिंह
लुधियाना ईस्ट – जगमोहन शर्मा
लुधियाना साउथ – संतिदर पाल सिंह ताजपुरी
आत्मनगर – प्रेम मित्तल
दाखा – दमनजीत सिंह मोही
धर्मकोट – रविंदर सिंह ग्रेवाल
समाना – सुरिंदर सिंह खेरकी
सनौर- बिक्रमजीत इंदर सिंह चाहल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)