चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया है। शुरुआती रुझानों में पार्टी बहुमत के लिए जरूरी आकंड़ा पार कर लिया है। पंजाब में कई बड़े दिग्गज नेता पीछे जा चुके हैं। आप के नए चेहरे आगे चल रहे हैं। पंजाब की कुल 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी 92 सीटों पर आगे चल रही है। सत्ता में रही कांग्रेस 18, शिरोमणि अकाली दल 4 तथा पांच सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के भागवंत मान गुरुवार को 58,206 वोटों के अंतर के साथ धुरी सीट जीत ली है। वह पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। आप 117 सीटों वाली विधानसभा सीट में करीब 90 सीटों पर जीतने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें..Manipur Elections: 10 सीटों के नतीजे घोषित, जानें कहां किसे मिली जीत
आप की आंधी में ना तो मौजूदा मुख्यमंत्री नवजोत सिंह चन्नी बचे ना ही पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह। मुख्यमंत्री बनने की महात्वाकांक्षा पाले बैठे नवजोत सिंह सिद्धू को भी करारी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की जनता ने विधानसभा चुनावों में नकार दिया है। चन्नी गुरुवार को आए नतीजों में अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं। चन्नी ने इन चुनावों में चमकौर साहिब और भदौर सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए। दोनों ही सीटों पर चन्नी को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने हराया।उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी हार स्वीकार की। उन्होंने कहा कि वो विनम्रता से पंजाब के लोगों का आदेश स्वीकार करते हैं।
उधर भारी अंतर से मिली जीत के बाद भगवत मान ने कहा, “राज्य में कोई सरकारी कार्यालय पंजाब सीएम की तस्वीर नहीं होगी, लेकिन बीआर अम्बेडकर का एक पोट्र्रेट लगाया जाएगा।” मान ने कहा कि वह भगत सिंह के गांव खट्टर कलां में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और राज भवन में नहीं। “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं है .. एक महीने के भीतर, आप परिवर्तनों को देखेंगे।” विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए करते हुए, उन्होंने कहा, “बुजुर्ग बादल हार गए हैं .. कप्तान (अमरिंदर सिंह) साहब भी हार गए हैं। मजीठिया भी हार रहा है। चन्नी दोनों सीटों से हार गए हैं।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)