Home पंजाब Punjab Election 2022: 8 फरवरी से पंजाब के चुनावी रण में उतरेंगे...

Punjab Election 2022: 8 फरवरी से पंजाब के चुनावी रण में उतरेंगे मोदी-शाह, भाजपा ने बनाई खास रणनीति

चंडीगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 8 फरवरी से पंजाब के चुनावी रण में उतरेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसके लिए खास रणनीति बनाई है। हालांकि कोरोना की पाबंदियों के चलते ये दोनों दिग्गज नेता पंजाब नहीं जाएंगे केवल वर्चुअल रैलियां ही करेंगे। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजंसियों के इनपुट पर कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। वहीं भाजपा उनकी लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए ऐसी छह रैलियां करवा रही है और हर रैली दो संसदीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर आधारित होगी। यानी पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटों को कवर करने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें..लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 जनवरी को पंजाब आये थे। उस दौरान सड़क मार्ग से फिरोजपुर जाने के दौरान उन्हें बीच रास्ते में किसानों ने उनके काफिले को रोक लिया था, जिसके चलते प्रधानमंत्री फिरोजपुर रैली में नहीं पहुंच सके और उन्हें दिल्ली लौटना पड़ गया था। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के 8 फरवरी से पंजाब के चुनावी रण में दोबारा उतरने की अटकलें चल रही थीं लेकिन सुरक्षा एजंसियों के इनपुट पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बदल दिया गया है। यही नहीं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह की जिस दिन वर्चुअल रैलियां होंगी उस दिन अन्य बड़े नेताओं के रैलियों को आगे पीछे किया जा सकता है। केंद्रीय भाजपा नेता भारतीय जनता पार्टी के साथ पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार करेंगे।

मोदी-शाह के साथ ये दिग्गज करेंगे चुनाव प्रचार

प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब आठ फरवरी से वर्चुअल रैलियों के माध्यम से पंजाब वासियों से जुड़ेंगे। भाजपा ने दो-दो लोकसभा क्षेत्रों को जोड़कर एक-एक रैली आयोजित करने का फैसला किया है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 और 17 फरवरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 और 17, नितिन गडकरी 14 और 17 फरवरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नौ और 15 को, पीयूष गोयल 14 और 17 को, जनरल वीके सिंह 12 और 16, भोजपुरी स्टार व सांसद मनोज तिवारी 11 और 16 फरवरी, हेमा मालिनी 7 और 8 फरवरी को, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 10 और 11 को तथा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर 12 और 15 फरवरी को पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version