Featured पंजाब राजनीति

पंजाब सरकार पर चढ़े वित्तीय कर्ज को लेकर एक्शन में मान सरकार, करवाएगी जांच

punjab

चंडीगढ़ः पंजाब (punjab) सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों के समय में लिये गए कर्ज की जांच करवाने का ऐलान किया है। मान सरकार इस पर जल्द ही एक श्वेत पत्र लेकर आ रही है। पंजाब में पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा लिया कर्ज राज्य में बड़ा मुद्दा रहा है। यही नहीं, पूर्व की सरकारों पर कर्ज की राशि का सही इस्तेमाल नहीं किए जाने के आरोप भी लगते रहे हैं। अब भगवंत मान सरकार ने सभी सरकारों का हिसाब-किताब खंगालने के आदेश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें..बुलडोजर एक्शन के विरोध में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने खटखटाया SC का दरवाजा

पंजाब (punjab) के सिर पर इस समय करीब तीन लाख करोड़ का कर्ज है। हालांकि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह दावा किया जाता रहा है कि पंजाब की मान सरकार भी एक माह के भीतर तीन हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है। इस उठापटक के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुराने सभी मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में लिये गए कर्ज पर रिपोर्ट मांग ली है।

आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान के हवाले से इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी गई। जिसमें कहा गया है कि पंजाब की पूर्ववर्ती सरकारें करीब तीन लाख करोड़ का कर्ज छोड़ गई हैं, परंतु यह कर्ज कहां इस्तेमाल किया गया है? इसकी जांच करवाकर रिकवरी की जाएगी, क्योंकि यह लोगों का पैसा है। आम आदमी पार्टी के इस ट्वीट के बाद साफ हो गया कि सरकार अपने पहले बजट के दौरान पिछली सरकारों द्वारा लिये गए कर्ज पर श्वेत पत्र जारी करेगी। इस मामले को लेकर पंजाब की राजनीति गरमाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)