CM भगवंत मान ने जारी किया एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर, अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं

109

चंडीगढ़ः भगत सिंह से शहीदी दिवस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए बुधवार को मोबाइल फोन नंबर जारी किया है। उन्होंने इसे एक्शन लाइन नाम दिया है। इसकी घोषणा उन्होंने हुसैनीवाला में की। इस पर लोग व्हाट्स ऐप कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मान ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय समागम में एक्शन लाइन नंबर 9501200200 जारी किया।

ये भी पढ़ें..तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में स्कूल तो खुले पर निराश वापस लौटीं छात्राएं

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, “शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के स्मारकों के सामने सिर झुकाकर मुझे बहुत सुकून मिला। उनके सपनों की आजादी को हर नुक्कड़ पर पहुंचाना आज की जरूरत है। शहीदों की इच्छा के अनुसार पंजाब और पंजाबियों की बेहतरी के लिए प्रार्थना की।”

भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का लिया प्रण

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के बाद कोई भी मंत्री, विधायक, अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत और कमीशन मांगता है तो इनकार मत करो। उसका वीडियो या ऑडियो बनाकर इस नंबर पर भेजो। सरकार जांच करवा कर दोषी को सजा देगी। मान ने कहा पंजाब से भ्रष्टाचार की बीमारी को जड़ से खत्म किया जाएगा। शहीदी दिवस पर भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब अभियान शुरू हो गया है। पंजाब के लोग इसमें सहयोग करें। यही सही मायनों में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

भगवंत मान ने कहा कि शहीदों ने आजादी दिलाई। अब हमारी जिम्मेदारी है कि लोगों के साथ साफ-सुथरा और ईमानदार शासन दें। उन्होंने कहा कि राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार नौजवानों को सरकारी नौकरी देगी। कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। और भी जो वादे किए गए हैं, सब पूरे किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने शहीदों के अलावा राज माता विद्यावती और बीके दत्त आदि की समाधियों पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ फिरोजपुर शहरी विधायक रणबीर सिंह, फिरोजपुर ग्रामीण विधायक रजनीश कुमार दहिया, जीरा विधायक नरेश कटारिया आदि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)