Punjab: बारिश से नुकसान झेल रहे किसानों को बड़ी राहत, मान सरकार ने किया ये बड़ा का ऐलान

17

punjab-cm-bhagwant-man

चंडीगढ़ः बारिश से नुकसान झेल रहे पंबाज के किसानों के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को घोषणा की है। मान सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह राज्य भर से नियमित अपडेट लेकर स्थिति पर हर पल नजर रख रहे हैं। जलस्तर एवं जिलों में किये जा रहे राहत उपायों के संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से नियमित संवाद कायम रखा जा रहा है।

सीएम मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि गंभीर संकट की इस घड़ी में किसानों की मदद करना सरकार का कर्तव्य है और इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचायी जा रही है। सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में राहत देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो सके।

ये भी पढ़ें..‘भाजपा के झूठ के फेर में नहीं फंसेगी जनता’, सरकार पर Akhilesh Yadav ने किया तीखा हमला

सीएम ने कहा कि पंजाब के सभी बांध सुरक्षित हैं। नदिया खतरे के निशान से नीचे बह रही है। सीएम मान उम्मीद जताई कि बुधवार तक राज्य की स्थिति में हर तरह से काफी सुधार हो जाएगा। सीएम मान ने आगे कहा कि पहले से ही सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक और अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में हैं। इस गंभीर संकट की घड़ी में पीड़ितों तक पहुंच रहे हैं। बढ़ते जल स्तर से लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए एक विस्तृत तंत्र स्थापित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)