Home पंजाब मणिपुर हिंसा के विरोध में पंजाब मिला-जुला रहा बंद का असर, प्रदर्शनकारी...

मणिपुर हिंसा के विरोध में पंजाब मिला-जुला रहा बंद का असर, प्रदर्शनकारी पर दुकानदार ने चलाई गोली

Manipur Violence Security Metai community increased Mizoram government orders

चंडीगढ़ः मणिपुर में हिंसा के खिलाफ बुलाए गए पंजाब बंद (Punjab bandh) को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। बंद के दौरान राज्य के मोगा जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई और एक दुकानदार ने गोली चला दी, जिसमें एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया। हालात बेकाबू होने के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया।मणिपुर में हिंसा के विरोध में बुधवार को पंजाब में दलितों और ईसाइयों के विभिन्न संगठनों ने बंद का ऐलान किया था।

राज्य के कई संगठन इसका समर्थन कर रहे हैं। बंद के दौरान प्रदर्शनकारी दुकान बंद कराने के लिए मोगा जिले के एक कस्बे कोट इस्से खान में गए. यहां मोबाइल की दुकान चलाने वाले दुकानदार से उसकी बहस हो गई। इसी बीच दुकानदार ने गोली चला दी, जिससे एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। उग्र प्रदर्शनकारियों ने कोट इस्से खां चौक पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने गोली चलाने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..साइबर अटैक से बचने के लिए रक्षा मंत्रालय ने बनाया ‘चक्रव्यूह’, हमलों बचाएगा स्वदेशी विंडोज ‘माया’

पंजाब में बंद को देखते हुए आज कई जिलों में स्कूल भी बंद रखे गए हैं. राज्य के जालंधर, बरनाला और गुरदासपुर में बंद का असर देखा गया है। जालंधर में लगभग सभी बाजार बंद रहे। कई संगठनों के प्रदर्शन के दौरान यहां कुछ देर के लिए जालंधर-दिल्ली मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से प्रदर्शनकारी मुख्य सड़क से हट गये और एक तरफ धरना दिया। लुधियाना में जालंधर बाईपास जाम कर प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version