चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा में शहीद भगत सिंह, संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर तथा महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में यह प्रस्ताव रखा। भगवंत मान ने कहा कि सरकार शहीद भगत सिंह तथा संविधान निर्माता अंबेडकर को आदर्श मानकर प्रदेश में जनहित की नीतियों को लागू करेगी। भगवंत मान के इस प्रस्ताव का परोक्ष रूप से समर्थन करते हुए कांग्रेस के प्रताप बाजवा ने कहा कि भगत सिंह और अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन महाराजा रणजीत सिंह की पंजाब व पंजाबियत के प्रति कुर्बानी को देखते हुए सदन में उन्हें भी सम्मान दिया जाए।
ये भी पढ़ें..मंत्री मुकेश साहनी का छलका दर्द, बोले-एक तरह से हमें राजग से निकाल दिया गया
भाजपा विधायक अश्वनी शर्मा ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि शहीद सभी के साझे होते हैं इसलिए इस मामले में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। आप के सरबजीत कौर माणुके ने कहा कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले शूरवीरों को आज भी शहीद का दर्जा नहीं मिला है। पंजाब विधानसभा प्रस्ताव पारित करके केंद्र से पंजाब के शहीदों को सरकार के रिकार्ड में शहीद का दर्जा दिलवाए। बसपा के नछत्र पाल सिंह ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों के सुझाव के बाद सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि विधानसभा परिसर में शहीद भगत सिंह, संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर तथा महाराजा रणजीत सिंह के प्रतिमा स्थापित की जाएंगी। विधानसभा इस संबंध में प्रस्ताव पंजाब सरकार को भेजेगी। पंजाब सरकार आगामी सत्र तक इस संबंध में औपचारिकता पूरी करेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)