प्रदेश देश पंजाब हरियाणा क्राइम मनोरंजन

Daler Mehndi case: हाईकोर्ट से दलेर मेहंदी को नहीं मिली राहत, 15 सितंबर को होगी सुनवाई

चंडीगढ़ : कबूतरबाजी के मामले में सजा काट रहे पंजाबी लोक गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट सजा माफी की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। इस केस की सुनवाई अब 15 सितंबर को होगी।

ये भी पढ़ें..Giridih: दिनदहाड़े गिरिडीह जेलर पर फायरिंग, कोर्ट जाने के दौरान हुआ...

पंजाब गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) कबूतरबाजी के आरोप में इन दिनों पटियाला जेल में सजा काट रहे हैं। पिछले 6 दिन से दलेर पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद हैं। दलेर ने कबूतरबाजी केस में दो साल कैद की सजा के खिलाफ याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने बुधवार को इस केस की सुनवाई के दौरान पूछा कि दलेर को जेल में रहते कितना समय हुआ। इस पर मेहंदी के वकील ने कहा कि अभी थोड़ा समय ही हुआ है। इसके बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। मामले की अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी।

दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) पहले शो करने विदेशों में जाते थे। इसी दौरान आरोप लगा कि उनकी टीम के साथ 10 लोगों को अवैध तरीके से मेंबर बनाकर अमेरिका पहुंचाया गया। जिसके एवज में रुपए लिए गए। इसे कबूतरबाजी यानी मानव तस्करी करार देकर 2003 में दलेर के भाई शमशेर सिंह पर केस दर्ज हुआ। जांच के दौरान इसमें दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को भी नामजद कर लिया गया। इस मामले में 2018 में पटियाला की ट्रायल कोर्ट ने दलेर मेहंदी को 2 साल कैद की सजा सुना दी। इसके खिलाफ दलेर ने पटियाला सेशन कोर्ट में अपील की। पांच दिन पहले पटियाला की सेशन कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)