Air Pollution Punjab-चंडीगढ़ः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद हरियाणा और पंजाब में भी कई स्थानों पर एक्यूआई (AQI) बेहद खराब श्रेणियों में दर्ज किया गया। पंजाब के करीब 15 जिले इस समय भारी प्रदूषण की चपेट में हैं। पंजाब में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर पंजाब का भगवंत मान सरकार ने रविवार को राज्य के लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
पंजाब सरकार ने लोगों से की ये अपील
सरकार ने राज्य की जनता से मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी है। सरकार ने लोगों से बिना मास्क पहने घर से न निकलने की अपील की है। साथ ही इस प्रदूषण से होने वाले नुकसान और इसकी रोकथाम के बारे में भी जानकारी दी गई है। मान सरकार ने लोगों को सुबह की सैर न करने और सूर्योदय के बाद ही घर से निकलने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें..Delhi School Closed: सांसों पर संकट, दिल्ली में सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद
साथ ही ये भी कहा गया है कि अत्यंत आवश्यक परिस्थिति में ही घर से बाहर निकलें। इसके अलावा किसी भी तरह की परेशानी महसूस होने पर डॉक्टरों से संपर्क करने और मल्टी विटामिन लेने की सलाह दी गई है। किसानों से पराली न जलाने का भी अनुरोध किया गया है।
सरकारी निर्देश के मुताबिक गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और अस्थमा के मरीजों को घर से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए। अगर आपको हल्की खांसी भी हो तो डॉक्टर से सलाह लें और दवा लें। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा है कि यह प्रदूषण सिर्फ कुछ दिनों के लिए है, लेकिन इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसे में बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
पंजाब के विभिन्न शहरों का AQI
अमृतसर- 186, जालंधर- 184, लुधियाना- 185, हरिपुर- 171, पटियाला-166,अबोहर-222, खेमकरण – 214,मलोट- 217,मौली- 162,पठानकोट- 122।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)