सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, भारत-पाक सीमा से 40 किलो हेरोइन बरामद

0
51

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब पुलिस ने शनिवार को सीमा सुरक्षाबल के साथ संयुक्त अभियान में 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी साझा की। सुरक्षाबलों द्वारा बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें..पुलवामा में बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकी किए ढेर

दरअसल शुक्रवार रात को बीएसएफ को सीमा के पास हलचल दिखाई दी थी, जिसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग कर दी। इस दौरान तस्कर भाग निकले। जिसके बाद बार्डर सिक्योरिटी फोर्स और पंजाब पुलिस की टीम ने शनिवार तड़के संयुक्त रूप से चेकिंग की थी। बीओपी पंज गराइयां इलाका में तलाशी अभियान के दौरान 40 किलो हेरोईन की बरामदगी हुई। पाक तस्करों ने एक प्लास्टिक की पाइप के जरिए हेरोइन की उक्त खेप भेजी थी। यह जब्ती चंडीगढ़ से करीब 300 किलोमीटर दूर रामदास सेक्टर में की गई।

40 किलोग्राम हेरोइन जब्त

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने एक ट्वीट में कहा, “भारत-पाक सीमा के रामदास सेक्टर से आज सुबह करीब तीन बजे 40 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद करने पर एसएसपी अमृतसर (ग्रामीण), गुलनीत खुराना और उनकी टीम पर गर्व है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अमृतसर पुलिस द्वारा प्राप्त विशिष्ट इनपुट पर चलाया गया था। बता दें कि पंजाब पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)