पुनिया बोले- लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए करें मताधिकार का प्रयोग

0
47

सोनीपतः उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा है कि मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें यह मतदाता की शक्ति है इसलिए मतदान को मात्र हार-जीत तक सीमित न रखें, शक्ति का सही दिशा में प्रयोग किया जाए। वे लघु सचिवालय में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि संविधान लागू होने के एक दिन पूर्व 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग का गठन किया गया। इस दिवस की स्मृति बनाये रखने के लिए हेल्पलाइन 1950 बनाई गई है। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हर युवक-युवती का मतदाता पहचान पत्र जरुर बनवायें। जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित की गई अंतर विद्यालय व अंतर महाविद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने पदक पहनाया, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छात्रा अंकुश को प्रथम, भिगान की खुशी को द्वितीय तथा सोनीपत की सलोनी व सना को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से सममानित किया गया। अंतर महाविद्यालय निबंध लेखन स्पर्धा के अंतर्गत जीवीएम छात्रा रिया को प्रथम व हिंदू गर्ल्स कॉलेज की छात्रा तानिया को द्वितीय तथा टीकाराम गर्ल्स कॉलेज की छात्रा कीर्ति को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-गणतंत्र दिवस के मौके पर पिक्सआर्ट लाया स्पेशल स्टिकर्स, फ्री में हो सकेंगे डाउनलोड

विधानसभा 28-गन्नौर की आशा वर्कर सुनीता, 29-राई के जेबीटी महेंद्र कौशिक, 30-खरखौदा की आंगनवाड़ी वर्कर संतरा, 31-सोनीपत के एमपीएचडब्ल्यू राजकुमार तथा 32-गोहाना की आंगनवाड़ी वर्कर रेनू और 33-बरोदा के एमपीएचडब्ल्यू बलबीर शामिल रहे। बेहतरीन कार्य करने व चुनाव प्रक्रिया में अच्छा योगदान देने के लिए दो विशिष्ट पुरस्कार एसोसिएट प्रोफेसर रेनू भाटिया तथा बंदेपुर के क्लर्क जितेंद्र सिंह को पुरस्कृत किया गया। मतदाता पहचान पत्र सोनम, निशा, विवेक, नितिन बंसल, आशुतोष रंगा व चिराग को दिये गए।