मुंबई: पुणे जिले में स्थित येरवड़ा जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट को छुड़ाने गया एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इस घटना में घायल पुलिसकर्मी हनुमंत मोरे को पुणे शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। मारपीट करने वाले कैदियों के विरुद्ध जेल प्रशासन ने बुधवार को सुबह येरवड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें..आवारा कुत्तों का आतंकः थाना प्रभारी पर किया हमला, बुरी तरह…
सूत्रों के अनुसार येरवड़ा जेल की बैरक नंबर 27 से 31 में रखे गए कैदियों में नए कैदी और पुराने कैदी के अलग-अलग गुट हैं। मंगलवार को शाम को इन दोनों गुटों के बीच अचानक मारपीट शुरू हो गई और कैदी एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे। इसकी भनक लगते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हनुमंत मोरे तत्काल अपने सहयोगियों सहित मौके पर पहुंचे और कैदियों के बीच मारपीट को रोकने का प्रयास किया।
इस बीच कैदियों ने हनुमंत मोरे की पिटाई शुरू कर दी, जिससे मोरे घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। येरवड़ा जेल प्रशासन ने बुधवार को सुबह इस मामले की शिकायत येरवड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। मामले की छानबीन जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)