Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रPune Road Accident: पुणे में दिल दहलाने वाला हादसा, ट्रक-कार की टक्कर...

Pune Road Accident: पुणे में दिल दहलाने वाला हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में 9 की मौत

Pune Road Accident: पुणे-नासिक हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Pune Road Accident: हादसे चार महिलाओं की मौत

बता दें कि यह पुणे-नासिक हाइवे पर नारायणगांव के पास उस वक्त हुआ जब एक ट्रक ने एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरादर थी कि कार वहां खड़ी एक बस से टकरा गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्चा शामिल है। इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

ये भी पढ़ेंः- Chhindwara accident: 44 घंटे बाद बाद निकाले जा सके तीन मजदूरों के शव

Pune Road Accident: सीएम फडणवीस ने जताया दुख

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। मैंने पुणे के पुलिस अधीक्षक को घायलों के इलाज का उचित ध्यान रखने को कहा है। साथ ही इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इस घटना की जानकारी मिलते ही विधायक शरद सोनवणे मौके पर पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि नारायणगांव में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की जांच की जाएगी और टेंपो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें