Featured महाराष्ट्र

Pune Bus Accident: महाराष्ट्र सड़क हादसे पर PM मोदी में जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

pune-bus-accident रायगढ़ः महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुंबई-पुणे हाइवे (Mumbai Pune Bus Accident) पर शनिवार को एक अनियंत्रित बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई जबि 28 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है। यह हादसा तड़के चार बजे के करीब बोरघाट के पास हुआ जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बस ड्राइवर समेत करीब 40-45 लोग बस में सवार थे। वहीं हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया। पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में बस दुर्घटना से पीड़ा हुई। हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं कामना करता हूं कि जो घायल हुए हैं, वे शीघ्र स्वस्थ हों। प्रभावितों को राज्य सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। ये भी पढ़ें..राहुल गांधी कल कोलार में रैली को करेंगे संबोधित, मोदी सरनेम पर यहीं की थी टिप्पणी बता दें कि यह हादसा महाराष्ट्र (Mumbai Pune Bus Accident) में लोनावाला के पास खंडाला घाट पर शनिवार तड़के उस वक्त हुआ जब ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। हालांकि जब हादसा हुआ उस समय हाइवे पर आवाजाही काफी कम थी, लेकिन कुछ लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद लोगों ने रायगढ़ पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय ट्रैकरों को इसकी सूचना दी जो मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया। पर्वतारोही रस्सी के सहारे नीचे उतरे। बस में ड्राइवर समेत लगभग 45 लोग बस में सवार थे। इस पर पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से फोन पर संपर्क कर घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए घायलों का सरकारी खर्चे पर तत्काल इलाज कराने का भी निर्देश दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)